Bihar News: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी टेंपो पलटा, आधा दर्जन घायल
Bihar News: वैशाली जिले के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के हरौली के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक सीएनजी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bihar News: हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के हरौली के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक सीएनजी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक निवासी हरकिशोर के 45 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, लालगंज निवासी अनिल कुमार और 18 वर्षीय कोमल कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी घायल लालगंज से हरौली की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार