BIHAR NEWS : वैशाली में छठ पूजा का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी बच्ची की गड्ढे में दबने से हुई मौत, दो बच्चियां हुई जख्मी
BIHAR NEWS : वैशाली में छठ पूजा के चूल्हा के लिए मिट्टी लाने गयी 3 बच्चियां गड्ढे में दब गयी। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य बच्चियां जख्मी है...पढ़िए आगे
VAISHALI : जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पूरा के मणिपट्टी गनौरा चौड़ में मिट्टी का धंसना गिरने से तीन बच्चियां दब गईं हैं। जिसमें से एक 8 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि दो किशोरी घायल है। मृतक और एक घायल सगी बहने है। घायल 12 वर्षीय रंजना कुमारी है जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। जबकि मृतक उसी की छोटी बहन 8 वर्षीय विशाखा है। दोनों के पिता राधेश्याम दास बताए गए हैं। दोनों घर से कुछ ही दूर छठ पूजा की चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे जहां से मिट्टी में दबे हुए तीनों किशोरी को निकाला गया। जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल दोनों बच्चियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।
इधर महनार थाने की पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका के नाना नागेंद्र तांती ने बताया कि दोनों सगी बहन के अलावा गांव के एक और अन्य लड़की के साथ छठ पूजा पर चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी। तभी धंसना गिरने से एक की मौत हो गई।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट