Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पटना में बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबा युवक
Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पटना के गंगा नदी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सभी गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। इसी क्रम में एक युवक गंगा नदी में डूब गया। जिसकी खोजबीन जारी है।
Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक के गंगा में डूब जाने की सूचना मिली है। मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के गंगा घाट का है। जहां कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आये युवक राजेश स्नान करने के क्रम में अचानक गंगा नदी में डूब गया। जिसके बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नदी थाना की पुलिस को मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डूबे हुए युवक राजेश अपने ननिहाल सबलपुर स्थित प्रह्लाद यादव के घर आया हुआ था औऱ इसी क्रम में राजेश गंगा स्नान करने घाट किनारे पहुँच गया। तभी वो हादसे का शिकार हो गया।
फिलहाल मौके की सूचना ndrf को दे दी गयी है। स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की तलाश में लगे हुए है लेकिन अभी तक राजेश का कोई भी पता नही चला है। घटना के तीन घण्टे बीत चुके गए हैं और युवक की तलाश अभी भी जारी है। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट