Bihar News - मुजफ्फरपुर में पेट्रोल लदे टैंकर ने बिजली ट्रांसफार्मर के पास मारी पलटी, तेल रिसाव से मची अफरा-तफरी

Bihar News - मुजफ्फरपुर में पेट्रोल लदा टैंकर बिजली ट्रांसफार्मर के पास पलट गया। जिसके बाद पेट्रोल रिसाव के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गया। इस दौरान एनएच 28 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।

 पेट्रोल लदे टैंकर ने मारी पलटी
पेट्रोल लदे टैंकर ने मारी पलटी- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा अधिकारियों के तत्परता से टल गया। दरअसल पेट्रोल लदा टैंकर बिजली ट्रांसफार्मर के पास पलट गया। जिसके बाद पेट्रोल रिसाव के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गया। इस दौरान एनएच 28 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई । 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर आईओसीएल मोड के समीप की है। जहां शेरपुर स्थित आईओसीएल से एक टैंकर पेट्रोल लोड कर निकला था । आईओसीएल डिपो से महज 500 मीटर की दूरी पर NH 28 किनारे बिजली ट्रांसफार्मर के पास पलट गई। टैंकर पलटने के बाद उससे  पेट्रोल का रिसाव तेजी से होने लगा । जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई । 

अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

 जिसके बाद इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और आईओसीएल के वरीय अधिकारी  को दी गई । मामले की सूचना प्राप्त होते ही सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन विभाग और आईओसीएल के वरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल किरान के सहारे पलटे हुए पेट्रोल टैंकर को उठा कर वहां से हटाया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ के समीप पेट्रोल से भरी एक पेट्रोल टैंकर पलट गई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तब तक पेट्रोल टैंकर को उठा लिया गया था। हालांकि फिलहाल सब कुछ अब सामान्य हो गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा  की रिपोर्ट

Editor's Picks