Bihar News: लैंड म्यूटेशन के काम में लापरवाही पड़ी भारी,सभी सीओ ,आरओ,राजस्व कर्मचारियों का डीएम ने रोका वेतन, जोरी किया शो-कॉज, अब क्या होगा

Bihar News: म्यूटेशन, परिमार्जन,अभियान बसेरा व आधार सीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम की बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी सीओ ,आरओ,राजस्व कर्मचारियों और अमीनों के वेतन पर रोक लगा दी है।

Bihar News
लापरवाही पड़ी भारी- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar News: डीएम ने सभी सीओ ,आरओ,राजस्व कर्मचारियों, अमीनों  का वेतन रोक दिया है।  जिले के सभी सीओ,आरओ,राजस्व कर्मचारियों ,अमीनों द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन,अभियान बसेरा व आधार सीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप पर जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है।

बताते चलें कि जनहित से जुड़ी योजनाओं था वरीय पदाधिकारीयो की आदेश की अवहेलना की स्थिति में खगड़िया जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा अगले आदेश  तक इन सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है।डीएम ने सभी सीओ,आरओ,एवम अमीनों को स्पष्टीकरण मांगा है,और स्पष्टीकरण के लिए दो दिनों का समय दिया गया है।कहा गया है कि अगर जबाब संतुष्टिपूर्ण नहीं रहा तो इन सभी के ऊपर अनुशाशनिक कारवाई की जाएगी।डीएम के इस आदेश से विभागों में हड़कंप मच गया है।

बता दें  पिछले महीने यह गया था कि परिमार्जन प्लस,जमीन के पेंडिंग म्यूटेशन,आवेदन के निष्पादन को लेकर सूबे के मुख्य सचिव, डीएम,एडीएम,द्वारा आडेज़ह की अनदेखी करते हुए अपने पदीयदायित्व का निर्वहन नहीं किया गया जिससे हज़ारों आवेदन जिले में पेंडिंग पड़े हुए हैं।कहा जा रहा कि डीएम,एडीएम,द्वारा ऑनलाइन किये गए परिमार्जन प्लस,जमीन म्यूटेशन, जमाबन्दी से आधार सीडिंग,एवम अभियान बसेरा की समीक्षा के दौरान प्रगति अच्छी नहीं रहने पर सभी सीओ,आर ओ,एवम अमीनों को स्पष्टीकरण मांगा गया है।बताया जाता है कि 75 दिनों से पेंडिंग आवेदनों की वजह से भी यह फैसला लिया गया है। 

रिपोर्ट- अमित कुमार

Editor's Picks