Bihar News - कटिहार में आयोजित समारोह में शामिल हुई नेपाली सांसद, कहा मोदी के पीएम बनने के बाद भारत-नेपाल संबंध में आई मधुरता

Bihar News - कटिहार में कलवार समाज द्वारा आयोजित राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई राज्य के कलवार समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के सांसद सह नेपाल भारत महिला मैत

मजबूत हुआ बेटी-रोटी का सम्बन्ध
मजबूत हुआ बेटी-रोटी का सम्बन्ध- फोटो : श्याम

Bihar News -  कटिहार में कलवार समाज द्वारा आयोजित राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई राज्य के कलवार समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के सांसद सह नेपाल भारत महिला मैत्री संघ के अध्यक्ष चंदा चौधरी विशेष रूप से कटिहार में थी।

 इस आयोजन में शामिल होने आए नेपाल के सांसद ने कहा कि भारत में मोदी सरकार बनने के बाद पूरे विश्व के साथ-साथ भारत-नेपाल संबंध में और मधुरता आया है। इसके अलावा बिहार में बाढ़ को लेकर नेपाल की जिम्मेदारी और बिहार के इलाकों में हुए अपराध में नेपाल अपराधियों के पनाहगार क्यों बना हुआ है। जैसे मुद्दे पर भी नेपाली सांसद ने खुलकर अपनी बातें रखते हुए भविष्य में नेपाल-भारत संबंध में और मधुरता की उम्मीद जताया।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks