Bihar News: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार देगी बड़ा तोहफा ! लागू होगा वन टैरिफ प्लान, जानें क्या होगा रेट
Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में वन टैरिफ प्लान लाने की तैयारी में है। वन टैरिफ प्लान लागू होने के बाद आप एक यूनिट बिजली खर्च करें या 500 यूनिट आपको एक ही रेट देना होगा।
Bihar News: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश सरकार ने प्रदेश में वन टैरिफ प्लान की तैयारी में है। वन टैरिफ प्लान लागू होने के बाद आप एक यूनिट बिजली खर्च करें या 500 यूनिट आपको एक ही रेट देना होगा। इसके लिए नीतीश सरकार ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव भी भेज दिया है। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद वन टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा।
बिजली दर का स्लैब होगा समाप्त
दरअसल, बिहार सरकार राज्य में बिजली दर का स्लैब समाप्त करने के प्लान में है। इसके लागू होने के बाद आप बिजली कम यूज करें या ज्यादा बिल आपको प्रति यूनिट ही देनी होगी। राज्य सरकार बिजली बिल के लिए वन टैरिफ प्लान लागू करने जा रही है। इसके लागू होने के बाद प्रति युनिट उपभोक्ताओं को 2.20 से 4.25 रुपए तक लग सकता है। ग्रामीण इलाकों में 2.20 तो शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 4.25 रुपए के दर से बिजली मिलेगी।
आयोग को नीतीश सरकार ने भेजा प्रस्ताव
जानकारी अनुसार आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद एक अप्रैस 2025 से वन टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा। बता दें कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग को बिजली कंपनियों ने 15 नवंबर को स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा बिजली दर में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं करने का प्रस्ताव भी आयोग को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा उपभोक्ता के लिए दो स्लैब का दर तय यूनिट पर निर्धारित किया गया है। ग्रामीण इलाकों में 1 से 50 यूनिट का पहला टैरिफ है। इसके बाद 50 यूनिट से ऊपर के लिए दूसरा टैरिफ। वहीं, अर्बन के लिए 1 से 100 यूनिट का प्रथम स्लैब है। जबकि, 100 यूनिट से ऊपर के लिए दूसरा स्लैब।
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
वहीं बिजली कंपनी से जुड़े एक पूर्व अधिकारी की मानें तो नए प्लान से अधिक यूनिट कंज्यूम करने वाले उपभोक्ता को अधिक फायदा होगा। फिलहाल, शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता को 1 से 100 यूनिट के बीच खपत होने पर 4.12 रुपए प्रति यूनिट तो 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर 5.52 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ रहा है। वन स्लैब लागू होने के बाद प्रति यूनिट कीमत कम हो जाएगी। उपभोक्ता को बिजली खपत में कम पैसे देने पड़ेंगे।