RJD MLA Fateh Bahadur Singh: डेहरी में राजद विधायक के बेटे की जन्मदिन पार्टी विवादों में, महिला की मौत से मचा बवाल
RJD MLA Fateh Bahadur Singh: रोहतास के डेहरी में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे की जन्मदिन पार्टी विवादों में। साड़ी वितरण के दौरान महिला की मौत, भव्य भोज पर उठे सवाल।

RJD MLA Fateh Bahadur Singh: रोहतास के डेहरी में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे की सोमवार को आयोजित जन्मदिन पार्टी अब विवादों में घिर गई है। बताया जाता है कि इस आयोजन में 15 से 20 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मटन-चावल, चिकन-चावल और मछली-चावल का भव्य भोज रखा गया था, जिस पर करीब 10 लाख रुपए खर्च होने की चर्चा है।
वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी वितरण
पार्टी के दौरान महिलाओं के बीच साड़ी बांटी जा रही थी। इसी बीच अचानक एक 60 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने विधायक पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतका के परिवारवालों का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी विधायक ने न तो कोई सुध ली और न ही आर्थिक मदद की। परिवार का आरोप है कि उनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
चुनावी एंगल पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन पर कई सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने पिछले पांच सालों में कभी बेटे का जन्मदिन नहीं मनाया, लेकिन चुनाव से ठीक दो महीने पहले इस तरह का भव्य आयोजन करना राजनीतिक चाल लगती है। लोगों का आरोप है कि विधायक ने विकास कार्यों की अनदेखी की है और अब वोटरों को लुभाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं।
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट