Bihar News: चलती ट्रेन से गिरा यात्री, दोनों पैर कटे, हालत गंभीर
हाजीपुर बछवारा रेल खंड के देसरी स्टेशन स्थित रेलवे ढाला पर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री का दोनों पैर कट गया। इधर घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घालय रेल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया
Bihar News: हाजीपुर बछवारा रेल खंड के देसरी स्टेशन स्थित रेलवे ढाला पर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री का दोनों पैर कट गया। इधर घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घालय रेल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया । जहां से रेल यात्री की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल रेल यात्री की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल रेल यात्री की पहचान सरमस्तीपुर जिले के मोहद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हेरी बाजारगांव निवासी नवल पांडे के 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक छठ पूजा के लिए कपड़ा खरीदने पैसेंजर ट्रेन से हाजीपुर आ रहा था और युवक ट्रेन के पायदान पर खड़ा होकर सफर तय कर रहा था तभी अचानक उसके मोबाइल पर भाभी ने फोन कर दी थी। तभी फोन जेब से निकलने के दौरान वह चलती ट्रेन से गिर गया और ट्रेन के पहिए के चपेट में खाने से उसका दोनों पैर कट गया। स्थानीय लोगों ने खून से लटपट देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी थी।
इस संबंध में घायल रेल यात्री कृष्ण कुमार ने बताया कि छठ पूजा को लेकर कपड़ा की खरीदारी करने हाजीपुर आ रहे थे तभी भाभी ने फोन कर दी थी। जेब से फोन निकाल कर रिसीव करने के दौरान ट्रेन से गिर गए हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार