Bihar News: श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव बना एक पार्टी कार्यक्रम! ,कांग्रेस का आरोप, फिल्मी गानों से कार्यक्रम का आगाज होने पर विरोध
कांग्रेस नेता सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ गाप्पू राय ने श्री सोमेश्वरनाथ नाथ महोत्सव को एक पार्टी विशेष का कार्यक्रम बनाने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पर्यटन सचिव से शिकायत करने की बात कही ।
Bihar News: मोतिहारी के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर आयोजित श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव 2024 का आयोजन अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया ।छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार संध्या जिला प्रशासन के सौजन्य से किया ।कांग्रेस नेता सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ गाप्पू राय ने श्री सोमेश्वरनाथ नाथ महोत्सव को एक पार्टी विशेष का कार्यक्रम बनाने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पर्यटन सचिव से शिकायत करने की बात कही ।कार्यक्रम के बने पंडाल में दिनभर एक पार्टी के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर विधानसभा की तैयारी किया गया ।वही प्रशासन के मिलीभगत से उद्घाटन कार्यक्रम में एक पार्टी विशेष के जनप्रतिनिधि द्वारा महोत्सव पर प्रकाश नही डाल कर अपने सरकार की उपलब्धि व अपना उपलब्धि का बखान कराया गया ।
मोतिहारी के अरेराज में 8 वर्षो से लगातार श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव अंनत चतुर्दशी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए किया जाता था।इस वर्ष अंनत चतुर्दशी पर सोमेश्वरनाथ महोत्सव के लिए बिना टेंडर का ही पंडाल लग गया।
कुछ माननीय सेटिंग नही के कारण इसका विरोध करने पर अंनत चतुर्दशी के अवसर पर महोत्सव को रद्द कर दिया गया ।उसी कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सौजन्य से 4 वे 5 नवम्बर छठ के मौके पर अरेराज सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया था।
सोमेश्वरनाथ महादेव की नगरी होने के बाद भी कार्यक्रम का उद्घाटन के उपरांत कलाकार द्वारा एक से एक फिल्मी गानों के श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया गया।यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था ।
सूत्रों की माने तो भक्तो के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 34 लाख रुपया खर्च किया गया था ।उद्घाटन सत्र में एक ही पार्टी के नेता को संबोधन का मौका देने व भक्ति के जगह फिल्मी गानों से कार्यक्रम का शुरुआत होने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट-हिमांशु कुमार