Bihar News: दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया पंडालों का निरीक्षण, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पंडालों का निरीक्षण

Bihar News: पूरे देश में इन दिनों नवरात्री का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण जगहों पर के अलग अलग चौक चौराहों पर भव्य भव्य पंडाल का निमार्ण कराया गया है जो पूजा के मुख्य आकषर्क का केंद्र बना हुआ है. मां दुर्गा के दर्शन को लेकर अब भक्तों की भीड़ मंदिर और पंडालों में उमड़ रही है. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा रूट चार्ट जारी कर दिया गया है तो दुसरी तरफ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी पंडालों में और सड़कों पर भक्तो के भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी और समुचित पुलिस बल की नियुक्ति की गई है .

दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने मोर्चा संभालते हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बने पंडालों का निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही अपने निरीक्षण के दौरान पूजा के दौरान ड्यूटी में लगे तमाम पुलिस को उन्होंने अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया .

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज अलग-अलग जगहो पर बने पूजा के पंडालों का निरीक्षण किया गया है. वही पूजा में व्यवधान पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है .जगह-जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है. सादे लिबास में भी अलग अलग पांडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेंगे.

रिर्पोट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks