Bihar News : भाकपा माले विधायक महबूब आलम से भिड़े विहिप और बजरंग दल के समर्थक, जमीनी विवाद में दिए गए बयान पर जताई नाराजगी
Bihar News : विहिप और बजरंग दल के समर्थक आज भाकपा माले के विधायक महबूब आलम से भिड़ गए. जहाँ उन्होंने जमीनी विवाद में उनके दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की...पढ़िए आगे
KATIHAR : बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले विधायक महबूब आलम और विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल समर्थकों के बीच आज तीखी नोक झोक हो गयी। सहायक थाना क्षेत्र के समाहरणालय के पास हुए इस नोक-झोक के बारे में बजरंग दल समर्थकों ने बताया कि बीते दिनों कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव में जो जमीनी विवाद हुआ था। जिसमें एक की मौत और दो लोग घायल हुए थे।
उस मामले का जिक्र करते हुए विधायक और उनके सहयोगियों ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर जमीन कब्जा करने वालों के साथ मिलीभगत होने का संगीन आरोप लगाया था। जबकि इस आरोप में कोई सत्यता नहीं है। जिसपर समर्थकों ने आज नाराजगी जाहिर की।
इसी बात को लेकर आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधायक को सामने पाकर उनके इस आरोप पर उलझ गए। हालाँकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों की पहल से बाद में मामले को सुलझा लिया गया है। फिलहाल विधायक महबूब आलम ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई बात ही नहीं है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट