Bihar Teacher News: बिहार सक्षमता-2 पुनर्परीक्षा परिणाम घोषित, 427 अभ्यर्थी सफल, वेबसाइट पर ऐसे दिखेगा रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नवंबर में आयोजित सक्षमता 2 की पुनर्परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कक्षा 9-10 और 11-12 के कुल सात विषयों में 429 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

BIHAR NEWS
सक्षमता-2 परीक्षा की पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी - फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता-2 परीक्षा की पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। नवंबर में आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 9-10 और 11-12 के सात विषयों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।प्रश्नपत्र में त्रुटियों के कारण परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित किया गया था।

कुल 429 शिक्षक अभ्यर्थी कक्षा 9-10 के पांच विषयों (हिंदी, फारसी, संगीत, नृत्य, गृह विज्ञान) में शामिल हुए थे। इनमें से 299 (69.70%) अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

कक्षा 11-12 के दो विषयों (गृह विज्ञान, इतिहास) में 206 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 128 (62.14%) अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

अभ्यर्थी अपना परिणाम 2 दिसंबर, दोपहर 1 बजे के बाद से समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को अपराह्न 1:00 बजे के बाद से समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना Application No. और जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) अंकित कर उक्त वेबसाईट के माध्यम से देख सकेंगे।

बता दें  सक्षमता 2 के अन्य विषयों का परिणाम 16 नवंबर को जारी किया गया था। इस प्रकार कुल 66,143 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता 2 परीक्षा में सफल हुए हैं।

Editor's Picks