Bihar Politics: तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर कांग्रेस ने राजद को मुश्किलों में डाला, सीट बंटवारे पर प्रभारी अल्लावारु की दो टूक

Bihar Politics: तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे या नहीं होंगे इसको लेकर महागठबंधन में खींचातानी जारी है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बड़ा बयान दिया है....

Krishna Allavaru
Krishna Allavaru big statement- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। एनडीए गठबंधन ने जहां सीएम क नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर अब भी कंफ्यूजन बना हुआ है। राजद ने जहां दावा किया है कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे वहीं कांग्रेस का कहना है कि महागठबंधन के नेताओं की आपस में बातचीत होगी उसके बाद ही सीएम फेस का ऐलान होगा। इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही है। 

तेजस्वी होंगे सीएम फेस? 

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे ? तो इस सवाल से अल्लावारु बचते दिखे। उन्होंने कहा कि अभी बातचीत शुरु नहीं हुआ है। जब बात शुरु होगी तो जरुर बताएंगे। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है तो उन्होंने कहा कि, ऑल इज वेल। 

NIHER

थोड़ा इंतजार करिए

वहीं जब उनसे पूछा गया कि, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कैसे होगा? कांग्रेस कितने सीटों पर तैयारी कर रही है। इसके जवाब में भी उन्होंने कहा कि अभी बातचीत शुरु नहीं हुई है। जब कोई बात होगी तो जरुर बताएंगे। थोड़ा इंतजार करिए सब पता चल जाएगा। वक्फ बोर्ड को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस का रुख बिल्कुल साफ है। फिलहाल हम लोग बिहार चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। 

Nsmch