Bihar Teacher News: एक साथ बिहार के पांच लाख शिक्षक अनुपस्थित, किसी की नहीं बनी हाजिरी, एक दिन का कटेगा वेतन ! क्या करेगा शिक्षा विभाग

Bihar Teacher News: एक साथ बिहार के सभी जिलों के शिक्षक अनुपस्थित हो गए। ई शिक्षा कोष ऐप के जरिए शिक्षकों की हाजिरी बनती है। लेकिन ऐप में गड़बड़ी होने के कारण एक साथ सभी जिलों के शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बन पाई

Bihar Teacher News
five lakh teachers absent- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Teacher News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार शिक्षा विभाग के द्वारा कोशिश की जा रही है। इसी के तहत शिक्षा विभाग के नए नियम के अनुसार शिक्षकों को अब ई शिक्षा कोष ऐप पर अपना हाजिरी बनाते हैं। वहीं गुरुवार को ई-शिक्षा कोष ऐप में गड़बड़ी आने के कारण कई शिक्षकों की हाजिरी नहीं बन सकी। शिक्षक समय से आने के बाद भी ऐप पर अपना हाजिरी नहीं बना पाए। बताया जा रहा है कि करीब  5 लाख शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बन पाई है। जिससे शिक्षकों को एक दिन का वेतन काटे जाने का डर सता रहा है। 

जानकारी अनुसार एक साथ बिहार के सभी जिलों के शिक्षक अनुपस्थित हो गए। ई शिक्षा कोष ऐप के जरिए शिक्षकों की हाजिरी बनती है। लेकिन ऐप में गड़बड़ी होने के कारण एक साथ सभी जिलों के शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बन पाई और सभी अनुपस्थित हो गए। ऐसे में शिक्षकों को वेतन कटने का डर सता रहा है।

शिक्षकों में इसको लेकर आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि किसी भी शिक्षकों का आज के दिन का वेतन नहीं कटेगा। क्योंकि तकनीकी समस्या के कारण ये हुआ है और इसका जिम्मेदार सरकार है। शिक्षकों का कहना है कि यदि किसी शिक्षक का वेतन कटता है कि फिर शिक्षक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। 


बता दें कि, अक्टूबर में भी एक बार इस प्रकार की गलती हुई थी और इसके बाद सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया था। शिक्षकों में अब इसको लेकर आक्रोश है। शिक्षक सरकार पर हमलावर हैं। 

Editor's Picks