Patliputra University : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में भारी बवाल, भाजपा एमएलसी ने किया गाली गलौज, जान से मारने की धमकी !
Patliputra University : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव पर कुलसचिव से गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. बैठक में जोरदार बवाल हुआ है.

Patliputra University : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. यहां तक कि सीनेट सदस्य और एमएलसी नवल किशोर यादव तथा कुलसचिव के बीच तीखी बहसबाजी हुई. मामला इतना उलझा कि नौबत गाली-गलौज तक आ गई. कुलसचिव एन के झा ने कथित आरोप लगाया कि नवल किशोर यादव ने उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही सीनेट की बैठक शुरू हुई कुछ मुद्दों को नवल किशोर यादव ने उठाया जिस पर संतोषजनक जवाब नहीं आने पर उन्होंने आपत्ति जताई. स्थिति ऐसी हो गई कि तू-तड़ाक की भाषा में बात होने लगी.
दरअसल, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी शरद कुमार यादव और कुलसचिव एन के झा के साथ ही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव, माले विधायक संदीप सौरभ आदि सीनेट के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा छात्रवृति का पैसा ठीकेदारों को देने के मुद्दे पर मामला गरमाया. कुलसचिव द्वारा बैठक में बताया गया कि यह मामला कोर्ट में है. यहीं से मामला पेचीदा हुआ. इस बीच सीनेट सदस्य और एमएलसी नवल किशोर यादव से काफी नोकझोंक हुई और तू-तड़ाक तथा गाली गलौज होने की बातें सामने आई हैं.
कुलसचिव एन के झा ने एक अन्य आरोप कुलपति प्रो.शरद कुमार पर भी लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीसी शरद कुमार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके है. कुलसचिव ने आरोप लगाया कि कि 29 मार्च कुलपति के सुरक्षागार्ड उनपर हमला करने की नीयत से रात 10 बजे उनके घर पहुंचे थे. इसे लेकर उन्होंने बहादुरपुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब नवल किशोर यादव से हुई बहसबाजी के बाद कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने कहा ऐसी स्थिति में कार्य करना मुश्किल है. जरूरत पड़ी तो इस्तीफा भी दूंगा.
कौन हैं नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव बिहार विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी हैं. वे पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हैं. नवल किशोर यादव 2014 से बीजेपी में हैं.