Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर वंदे भारत ट्रेन का कहर, छोटे विमान बोरिया बिस्तर बांधने पर हुए मजबूर...

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से कई छोटे विमानों का परिचालन धीरे धीरे खत्म हो रहा है। पटना-अयोध्या और पटना-देवघर के बाद अब कोलकाता-पटना-कोलकाता मार्ग पर 72 सीटों वाले एटीआर विमान की सेवा भी बंद कर दी गई है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट से छोटे विमानों की आवाजाही बंद - फोटो : social media

Patna Airport:  पटना एयरपोर्ट से छोटे विमानों की सेवाएं धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। पटना-अयोध्या और पटना-देवघर के बाद अब कोलकाता-पटना-कोलकाता मार्ग पर 72 सीटों वाले एटीआर विमान की सेवा भी बंद कर दी गई है। एक अप्रैल से लागू नई समय सारणी में इस मार्ग के लिए सुबह की उड़ान सूचीबद्ध है, लेकिन बुकिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है। कई विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तो वहीं कई विमानों का परिचलान बंद हो सकता है। 

एयरलाइंस को हो रहा नुकसान

बताया जा रहा है कि विमानन कंपनियों को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है, जिससे छोटे विमानों के संचालन में उनकी रुचि कम हो गई है। बीते दो दिनों से कोलकाता-पटना मार्ग पर यह विमान उड़ान नहीं भर सका है और आने वाले दिनों में भी इस पर बुकिंग का विकल्प नहीं दिख रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि निकट भविष्य में इस मार्ग पर एटीआर विमान की सेवाएं पूरी तरह से बंद हो सकती हैं।

NIHER

इस कारण लिया गया फैसला 

जानकारी अनुसार एयरलाइंस को छोटे मार्गों पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। बुकिंग में आई कमी के कारण वे ईंधन लागत भी नहीं निकाल पा रही हैं। यही कारण है कि बीते एक साल में पटना एयरपोर्ट से तीन एटीआर विमानों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। नई समय सारणी के अनुसार अब कोलकाता से पटना के लिए पहली उड़ान सुबह 10:25 बजे उपलब्ध होगी।

Nsmch

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से हवाई यात्री हुए कम

गौरतलब हो रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों को एक नया और किफायती विकल्प मिला है। पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद पटना-अयोध्या मार्ग पर उड़ानों की बुकिंग में गिरावट आई। हवाई यात्रा महंगी होने के साथ-साथ तीन से चार घंटे का समय भी ले रही थी जिसके कारण यात्रियों ने वंदे भारत को प्राथमिकता दी। वहीं पटना-अयोध्या मार्ग पर यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट के चलते स्पाइसजेट ने इस मार्ग की एटीआर सेवा बंद कर दी। इसी तरह पटना-देवघर मार्ग पर भी बुकिंग में गिरावट के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं।

क्या है एटीआर 72?

एटीआर 72 एक ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान है जिसे फ्रांस और इटली में विकसित किया गया है। इस विमान की अधिकतम यात्री क्षमता 72 सीटों की होती है और यह छोटे रनवे पर आसानी से लैंड कर सकता है। यही वजह थी कि क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स पर इसकी लोकप्रियता थी लेकिन अब कम यात्रियों और बढ़ती लागत के कारण एयरलाइंस इसे धीरे-धीरे अपने बेड़े से हटा रही हैं