Bihar Teacher News: रात में खेला करने वाले शिक्षकों के पीछे शिक्षा विभाग ने लगाया जासूस, कई पकड़े गए..भारी सजा का ऐलान..सावधान....
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के लिए आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है, लेकिन कई शिक्षक रात में प्रशिक्षण केंद्र में नहीं रुक रहे हैं। ऐसे में अब विभाग इन शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एस.सिद्धार्थ ने बड़ा आदेश दिया है। जिसके अनुसार अब शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, यह कार्रवाई आवासीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ की जाएगी। वैसे शिक्षकों के वेतन से प्रशिक्षण राशि भी काटी जाएगी।
शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
दरअसल, बिहार में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सख्ती बरती जा रही है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से प्रशिक्षण खर्च की राशि वसूल की जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षक रात में प्रशिक्षण केंद्र में नहीं रुकते हैं वो या तो अपने घर चले जाते हैं या किसी सगे संबंधी के आवास पर चले जाते हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि, राज्य सरकार शिक्षकों को सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दे रही है। लेकिन कई शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल होने के बाद भी रात में प्रशिक्षण केंद्र पर नहीं रहते थे। वे अपने घर या किसी अन्य जगह चले जाते थे। वहीं अब इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एससीईआरटी ने आदेश जारी किया है कि ऐसे शिक्षकों से प्रशिक्षण खर्च की राशि वसूल की जाएगी।
काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंच रहे शिक्षक
जानकारी अनुसार जिले में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों से 4800 रुपये और एससीईआरटी में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों से 7200 रुपये की राशि काटी जाएगी। इन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा, सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई शिक्षक भी काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। विभिन्न कारणों से जैसे कि आधार कार्ड में त्रुटि, मोबाइल नंबर में बदलाव आदि के कारण इन शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पा रही है। जिन शिक्षकों ने अभी तक काउंसलिंग नहीं करवाई है, उन्हें जल्द से जल्द जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करना चाहिए। पोर्टल बंद होने से पहले अपना आवेदन अपडेट करा लें।