Vande Bharat: पटना से चलेगी एक और वंदे भारत, मुजफ्फरपुर के यात्रियों को भी बड़ा फायदा, गोरखपुर का सफर होगा सुहाना, देखिए टाइमिंग

बिहार के रेल यात्रियों के लिए जल्द ही वंदे भारत की एक नई सौगात मिल सकती है. यह ट्रेन पटना से चलेगी और मुजफ्फरपुर से होते हुए गोरखपुर तक का सफर करेगी. इसे लेकर टाइमिंग भी तय हो जाने की खबर है.

Patna Gorakhpur Vande Bharat
Patna Gorakhpur Vande Bharat - फोटो : news4nation

Vande Bharat: बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. पटना से चलने वाली इस वंदे भारत से उत्तर बिहार के कई प्रमुख शहरों को बड़ा फायदा होगा. साथ ही पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का सफर बेहद सुहाना हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार  पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस  का प्रस्तावित रूट तैयार कर लिया गया है, जो जल्द ही रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो सकता है. यह पीएम मोदी के दौरे के दिन शुरू करने पर फैसला हो सकता है. 


दरअसल, बिहार को इस महीने एक साथ कई परियोजनाओं का तोहफा मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 30 मई को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी सासाराम के विक्रमगंज में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सड़क, हवाई और बुनियादी ढांचागत से जुडी कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं. इसमें पटना सासाराम 4 लेन सड़क का शिलान्यास, पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन शामिल है.  पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ ही बिहटा हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. वहीं नवी नगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान रेलवे से जुडी कुछ परियोजनाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है.  उसमें पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस  भी शामिल हो सकती है. 


पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

बताया जा रहा है कि सुबह 6:00 बजे वंदे भारत गोरखपुर जंक्शन से खुलेगी. नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, और हाजीपुर होते हुए सुबह 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी . मुजफ्फरपुर में 10 मिनट का ठहराव निर्धारित है (10:00 AM से 10:10 AM). वहीं वापसी में पटना से 2:00 PM में खुलेगी और 3:00 PM तक मुजफ्फरपुर और  रात 8:00 PM गोरखपुर पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

Nsmch
NIHER


कोच बढ़ाने का फैसला 

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से राजगीर की बीच चलने वाली एक ट्रेन के कोचों की संख्या बढाई जा सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार गाड़ी सं 03201/02, पटना राजगीर फास्ट स्पेशल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, इस गाड़ी में वर्तमान में चल रहे 10 कोचों के अतिरिक्त 06 सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. अब इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. यह बदलाव जल्द ही किया जाएगा जिसके बाद ट्रेन 16 डिब्बों के साथ प्रतिदिन चलेगी.