Bihar Teachers News: ACS एस. सिद्धार्थ का नए साल में नया प्लान, सरकारी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए ये बातें पहले ही दिन से हो जाएगा लागू...नहीं किए तो..

Bihar Teachers News: ACS एस. सिद्धार्थ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के लिए कई नए फरमान जारी किया है।

Education Department
ACS S Siddharth new plan- फोटो : social media

Bihar Teachers News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ के द्वारा आए दिन कई फरमान जारी किया जा रहा है। एस. सिद्धार्थ आए दिन शिक्षकों और छात्रों के लिए नए आदेश देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मास्टर प्लान बनाया है। इसको स्कूलों में लागू करने के लिए सख्ती से आदेश दिया है। दरअसल, बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव लाने जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं

एस. सिद्धार्थ के नए आदेश के मुताबिक बच्चों को अब विद्यालय के पहले दिन से ही मुफ्त पोशाक और किताबें मिलेंगी। सरकार इस खर्च को वहन करेगी। सरकार के द्वारा खाते में पैसे दिए जाएंगे साथ ही आवश्यक कार्य भी किए जाएंगे। साथ ही बच्चों को विभिन्न कौशल जैसे प्लंबर, टेक्निशियन आदि सीखने का मौका मिलेगा। इसके लिए स्कूलों को आईटीआई, पालिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों से जोड़ा जाएगा।

शिक्षकों के लिए नई व्यवस्थाएं

एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के लिए भी नया फरमान जारी किया है। इसके तहत सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष से आई कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। 1 दिसंबर से शिक्षकों की स्कूल आने और जाने दोनों समय फोटो सहित हाजिरी बनेगी। बता दें कि अब तक केवल स्कूल आने पर ही फोटो से एटेंडेंस बनता था लेकिन अब स्कूल आने के बाद और स्कूल से निकलने के बाद शिक्षकों को फोटो सहित हाजिरी बनाना आवश्यक होगा। इसके साथ ही स्कूलों की शिकायत पेटी की निगरानी के लिए एक विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी। इसके लिए एसओपी बनेगा। बाल संसद, छात्र कमेटी सशक्त बनेगी।


स्कूलों में अन्य बदलाव

सभी स्कूलों की दीवारों पर रंगीन पेंटिंग होंगी। सभी स्कूलों में खेल, संगीत, पेंटिंग आदि गतिविधियों के लिए एक घंटा निर्धारित होगा। स्कूल का समय पहले जैसा ही रहेगा, सिर्फ जहां जगह की समस्या है, वहां कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ठ किया है कि जिन स्कूलों में कम कमरे और वर्ग अधिक होंगे वहीं इसका विकल्प दिया जाएगा। 

Editor's Picks