Bad Breathe: मुंह से आने वाली बदबू से हैं परेशान? इन घरेलू तरीकों से पाएं राहत

कितनी भी स्टाइलिश ड्रेस पहन लो, लेकिन अगर मुंह से बदबू आ रही हो तो पूरी पर्सनालिटी चौपट! सांसों की दुर्गंध आपकी सोशल लाइफ और कॉन्फिडेंस दोनों पर असर डाल सकती है। लेकिन घबराइए मत, कुछ आसान घरेलू और हेल्दी आदतों से आप इस समस्या को अलविदा कह सकते हैं।

bad breathe

Bad breathe : अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी है, लेकिन आपके मुंह से बदबू आती है, तो आपकी इज्जत बर्बाद हो जाती है। ऐसे में आप चाहे कितने भी स्मार्ट दिखें, थोड़ी सी भी सांस की बदबू आपकी अच्छी पर्सनालिटी को खराब कर सकती है। आइए हम आपको इसे दूर करने के कुछ कारगर घरेलू और हेल्दी तरीके बताते हैं। जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं मुंह की बदबू को कैसे कहें अलविदा।


1. खूब पानी पिएं

 पानी हमारे शरीर के लिए बेहद जरुरी और लाभदायक है पानी से कई प्रकार की परेशानियां खत्म होती है हर घंटे पानी पीने से मुंह से बदबू आने जैसी समस्या जल्द ठीक हो जाती है



2. जीभ साफ करना न भूलें

जब भी मुंह धोएं, जीभ को अच्छे से साफ करें। अक्सर जीभ पर जमी गंदगी की वजह से मुंह से बदबू आती है। जीभ को दिन में कम से कम एक बार टंग क्लीनर से साफ करें।

Nsmch



3. सौंफ और इलायची का जादू

खाने के बाद सौंफ या इलायची चबाने से न केवल पाचन क्रिया दुरुस्त होती है, बल्कि सांसों से भी अच्छी खुशबू आती है। इसलिए इसे खाते रहें। अगर आप घर से बाहर भी जाते हैं, तो निकलने से पहले इसे जरूर खाएं।



4. दही और छाछ का नियमित सेवन करें

इसके सेवन से मुंह साफ होता है। क्योंकि इसमें अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जो मुंह में मौजूद खराब बैक्टीरिया को नियंत्रित करने का काम करते हैं।



5. नीम या बबूल का दातुन (या माउथवॉश)

यह प्राकृतिक तरीके से मुंह की सफाई और उसे तरोताजा करने के लिए कारगर है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल मुंह को तरोताजा रखने के लिए भी कर सकते हैं।



6. तुलसी और पुदीने की पत्तियां चबाएं

ये गर्मियों में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होते हैं और सांसों की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही मुंह को ठंडक भी पहुंचाते हैं।



7. ब्रश + फ्लॉस = साफ करने वाली मशीन

दिन में दो बार ब्रश करें और नियमित रूप से फ्लॉस करें, ताकि आपके दांतों के बीच गंदगी जमा न हो, जो सांसों की बदबू का कारण भी बन सकती है।

Editor's Picks