Bihar Weather: बिहार में आज से चलेंगी सर्द हवाएं, सभी जिलों का तापमान होगा डाउन, इन इलाकों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट

हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका असर अगले कुछ दिनों में बिहार में भी नजर आएगा। पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं से प्रदेश के तापमान में भी तेज गिरावट आ सकती है।

bihar News
मौसम में बदलाव का दौर जारी- फोटो : Reporter

Bihar Weather:  बिहार में गर्मियों में तेज धूप और लू के थपेड़ों के बाद सर्दी भी कड़ाके की पड़ती है। बिहार के कुछ इलाकों में तेज सर्दी का प्रभाव नजर आने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम पारे में बीते एक सप्ताह में 3 से 4 डिग्री तक का इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले 4 दिनों में तापमान बड़ा बदलाव हो सकता है।  हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका असर अगले कुछ दिनों में बिहार में  भी नजर आएगा। पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं से प्रदेश के तापमान में भी तेज गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बिहार में ठंड बढ़ेगी।मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बिहार के कुछ जिलों जैसे कटिहार, मधेपुरा, वैशाली, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, जहानाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में कोहरे का दौर जारी रहेगा।

विभाग के अनुसार पटना, दरभंगा, मधेपुरा, वैशाली, कटिहार, जहानाबाद, शेखपुरा, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, जमुई, किशनगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण में कोहरा छाने की संभावना है। इससे दृश्यता कम हो जाएगी और सड़क पर चलने वाले वाहनों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बुधवार की सुबह राज्य के कई हिस्सों में कोहरे का दृश्य देखा गया, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से तापमान में कुछ बदलाव आ सकता है।

Editor's Picks