Katihar Crime:पति पत्नी मिलकर अनोखे ढ़ंग से करते थे गांजा की तस्करी, पुलिस के भी उड़े होश,प्लास्टिक के बल्ले के अंदर भी...

Katihar Crime: पुलिस ने गांजा तस्करों को दबोचा तो धंधेबाजी के नए ढंग का खुलासा हुआ...

ganja
गांजा की तस्करी - फोटो : Reporter

Katihar Crime: तस्करी के लिए अपराधी नए-नए तरीकों का आविष्कार कर रहे हैं। अब वे बच्चों के खिलौनों के भीतर नशीले पदार्थ छिपाकर उनकी तस्करी कर रहे हैं।बोतल में गांजा के पैकेट, प्लास्टिक के बल्ले के अंदर गांजा, तेल या पानी के प्लास्टिक के कैन में गांजा, पंखे के ब्लेड के पैकेट में गांजा - लगभग दस किलो गांजा को अलग-अलग तरीकों से छिपाकर दो दंपत्ति तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के इस अनोखे तरीके का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया, जिसे अलग-अलग तरीकों से छिपाकर रखा गया था।

NIHER

एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो दंपत्ति गांजा को बाहर से लाए थे और इसे किसी और को देने वाले थे, लेकिन कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिहारी मोड़ के पास से चारों को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया।

Nsmch

तस्करी के इस अनोखे तरीके की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह