BODH GAYA NEWS - एडीजी ने महाबोधी मन्दिर कि सुरक्षा का लिया जायजा, आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के दिए निर्देश

 BODH GAYA NEWS - एडीजी ने महाबोधी मन्दिर कि सुरक्षा का लिया जायजा, आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के दिए निर्देश
महाबोधि मंदिर पहुंचे एडीजी- फोटो : संतोष कुमार

BODHGAYA - बिहार के एडीजी एमआर नायक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबोधि मन्दिर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया,उन्होंने महाबोधी मन्दिर के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की उसके बाद मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही महाबोधी मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया गया। 

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक  बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल,वरीय पुलिस अधीक्षक गया,समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 17वीं वाहिनी के द्वारा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया, थानाध्यक्ष बोधगया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बोधगया मंदिर परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों का सुरक्षा ऑडिट किया गया। 

इस दौरान, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आपातकालीन प्रबंधन योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन हो। तत्पश्चात, सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बोधगया मंदिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में उन्होंने सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देने, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और अद्यतन सुनिश्चित करने, और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सुसज्जित और सतर्क रहने के निर्देश दिए।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट


Editor's Picks