BIG BREAKING : सीएम हाउस का घेराव करने निकले BPSC अभ्यर्थियों ने तोड़ा बेरिकेटिंग, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा, मची भगदड़
PATNA : बीपीएससी अभ्यर्थियो के द्वारा गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए मार्च निकाला गया है। जिसको लेकर डाक बंगला चौराहे पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी डाक बंगला पर तैनात है और वाटर कैनन को भी डाक बंगला पर तैनात किया गया है। काफी संख्या में छात्र गांधी मैदान से निकले हैं।
जेपी गोलम्बर पर बेरिकेटिंग तोड़ दिया है। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है। वहीँ पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया है। इन अभ्यर्थियों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। हालाँकि प्रशासन की ओर से इसके लिए अनुमति नहीं दी गयी है।
बता दें की BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो। इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं।