BPSC Protest: राज्यपाल से मिलने पहुंचे BPSC के अध्यक्ष, 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों पर देर रात हुई थी लाठीचार्ज, प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर चल रहा आंंदोलन
BPSC Protest: बिहार के राज्यपाल ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को तलब कर लिया है। दोनों के बीच मुलाकात हुई है।
BPSC Protest: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई को आज सुबह ही तलब किया था। जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष राजभवन पहुंचे। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और राज्यपाल की मुलाकात हुई। राजपाल पूरे मामले मे फीडबैक लिया।
परीक्षा को लेकर राज्यपाल को पूरी जानकारी अध्यक्ष के द्वारा दी गई। बता दें कि, राज्यपाल ने अध्यक्ष को बुलाया था और परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी और अभ्यर्थियों के मांग के बारे में पूरी जानकारी बताने को कहा गया था जिसे अध्यक्ष लेकर पहुंचे हैं और उन्हें पूरी जानकारी दी आ रही है।
राज्यपाल और आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई की करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुई। वहीं राज्यपाल से मुलाकात के बाद वो मीडियाकर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके हाथों एक पेपर भी मौजूद था। अध्यक्ष ने फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब देखना होगा की इस मामले में आगे क्या होता है।
बता दें कि सोमवार की सुबह पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। उन्हें बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों से राज्यपाल को अवगत कराया। जिसके बाद राज्यपाल ने बीपीएससी के अध्यक्ष को राजभवन बुलाया था। वहीं अब देखने वाली बात होगी की इस मामले में आगे क्या होता है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट