Shyam Benegal Death: फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर सीएम नीतीश ने जताई संवेदना, कहा कला और फिल्म जगत को पहुंची गहरी क्षति
Shyam Benegal Death: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा की उनके निधन से कला और फिल्म जगत को गहरी क्षति पहुंची है...पढ़िए आगे
PATNA : प्रख्यात फिल्म निर्देशक और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित श्याम बेनेगल के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. श्याम बेनेगल ने सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया था. उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से कला और फिल्म जगत को गहरी क्षति पहुंची है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.
बता दें की प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
परिजनों के मुताबिक वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। दो साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं। उसके बाद से उनका डायलिसिस के साथ इलाज चल रहा था। श्याम बेनेगल के नाम सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। उन्हें 8 फिल्मों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।