Bihar News: DGP विनय का बड़ा एक्शन, पटना में अब नया 3 DSP, 3 इंस्पेक्टर और 9 ASI की नियुक्ति, बदमाशों की आएगी शामत
Bihar News: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा आदेश दिया है। जिसके अनुसार अब पटना में 3 DSP 3 इंस्पेक्टर और 9 ASI की नियुक्ति की जाएगी।
Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के गृह विभाग ने पटना में 153 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती का आदेश जारी किया है। इन पुलिसकर्मियों की तैनाती शहर के विभिन्न इलाकों में की जाएगी, ताकि अपराधों पर नकेल कसी जा सके।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
अपराध को रोकने के लिए 153 पुलिस की पदों का सृजन किया गया है। इसके लिए गृह विभाग ने सूचना जारी की है। जिसके मुताबिक पटना शहरी क्षेत्र में पटना 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 9 एसआई, 18 एएसआई और 120 सिपाही के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिनके वेतन पर प्रति वर्ष 9.34 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करना होगा।
पटना को तीन जोन में बांटा गया
पटना शहर को तीन जोन में बांटा गया है - पूर्वी, पश्चिमी और मध्य। प्रत्येक जोन में 40-40 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही शामिल हैं। इन नए पुलिसकर्मियों के अलावा, पटना में पहले से ही 7 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।
क्यों की गई ये भर्ती?
पटना का शहरी क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है और साथ ही जनसंख्या भी बढ़ रही है। शहर में धरना-प्रदर्शन, जुलूस आदि की वजह से गतिविधियां हमेशा सक्रिय रहती हैं। इन सबको देखते हुए और नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के बीच बेहतर समन्वय के लिए ये नए पुलिस पद सृजित किए गए हैं।
क्या होगा फायदा?
इन नए पुलिसकर्मियों की भर्ती से पटना में अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। साथ ही, शहर में अतिक्रमण और खटाल को हटाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे शहरवासियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। इन नए पदों पर प्रति वर्ष 9.34 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे।
सरकारी अधिकारी का कहना
सरकार के अवर सचिव इंदु भूषण सिंह के अनुसार, पटना के बढ़ते शहरी क्षेत्र और जनसंख्या को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। इन नए पुलिसकर्मियों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अपराध को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है।