70th BPSC EXAM – अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में चक्का जाम करने वाले पप्पू यादव सहित कई कांग्रेसी नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज
70th BPSC EXAM - अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चक्का जाम का आह्ववान करनेवाले सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया है। पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल सेवा को बाधित किया।
PATNA - 70वें बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेताओं द्वारा पटना में चक्का जाम किया। इस दौरान रेलवे यातायात को भी बाधित करने की कोशिश की गई। जिसको लेकर अब पप्पू यादव सहित उनके 40 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पप्पू यादव के खिलाफ यह प्राथमिकी पटना जीआरपी में की गई है। वहीं कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि बीपीएससी विवाद और अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पप्पू यादव ने आज चक्का जाम का आह्वान किया था। इस दौरान खुद पप्पू यादव और राज दानवीर सड़क पर उतरे। उन्होंने अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया गया। तत्पश्चात जुलूस निकाल कर आर ब्लॉक फ़्लाईओवर तक प्रदर्शन किया गया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ इसी विषय पर वामपंथी दलों तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के द्वारा अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित किया गया। इनके समर्थकों द्वारा हुड़दंग कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। इस कारण गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सुर्यकांत पासवान, शकील अहमद खाँ, श्री महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, श्रीप्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पटना जीआरपी में इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
1. Raju daanveer
2. Rajiv mishra
3. Abhijeet singh
4. Faizaan ahmed
5. Premchand singh
6. Suraj gupta
7. Purshottam kumar singh
पटना कोतवाली में इन कांग्रेसी नेताओं पर केस
1. Sakil Ahmad - congress
2. Gopal Ravidas - Phulwari
3. Mahbub Alam - Barsoi, Katihar
4. Suryakant Paswan - Bakhri, Begusarai
5. Sandeep Saurav - Paliganj
6. Satydev Ram - Darauli, Siwan
7. Ajit Kuswaha - Dumraw MLA
8. Amarjeet Kuswaha - Jiradei, Siwan
9. Satendra yadav - Manjhi MLA, Saran
10. Sriprakash Ranjan, Bhojpur