GAYA NEWS : गया डीएम ने कई पंचायतों में सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

GAYA NEWS : गया डीएम ने आज कई पंचायतों में जाकर सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. वहीँ उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया......पढ़िए आगे

GAYA NEWS : गया डीएम ने कई पंचायतों में सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
सरकारी योजनाओं का निरीक्षण - फोटो : manoj kumar

GAYA : ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नगर प्रखंड अंतर्गत राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं जन सरोकारों से जुड़ी योजनाएं, जो आम जनों तक उपलब्ध कराई जा रही है। उन योजनाओं का आज गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया है एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने गया एयरपोर्ट के समीप धनसिर पंचायत के चौरहर गाँव के निरीक्षण में दौरान वह सीधे मध्य विद्यालय चौरहर पहुच कर बच्चो से रूबरू हुए और पठन पाठन से संबंधित जानकारी भी लिए गए। बच्चो को मिलने वाले भोजन पोशाक इत्यादि की जानकारी भी लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय भवन जर्जर एव कमजोर रहने पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गया को उक्त विद्यालय के बच्चो के लिये नया भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के क्रम में जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र देखते ही डीएम ने नया भवन निर्माण करवाने का आदेश दिया है। चौरहर गाँव में नाला का पानी सड़क पर बहते देख, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को नया नाला एव सोख्ता निर्माण करवाने का आदेश दिया है। इसके पश्चात कोरमा पंचयात के छटूबाग गाँव निरीक्षण कर क्रम में नाली गली कार्य, जहां भी छुटे हुए हैं, उसको तेजी से पूर्ण करवाने का आदेश दिया है। साथ ही जिस टोला में नल जल बंद पाया गया, उन टोलों में तेजी से नल जल का अच्छा से सर्वेक्षण करवाते हुए ठीक/ मरम्मति करवाने का आदेश कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को दिया है। 

इसके पश्चात डीएम ने कोरमा पंचायत में बलना गांव का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में आम ग्रामीणों की मांग थी कि शहर की 1 बड़ा नाला जो गया टाउन होते हुए कंडी होते हुए हाड़ीपुर को जाती है। काफी समय से ग्रामीणों की मांग थी कि यह 3 किलोमीटर लंबा नाला जो कच्चा है, उसको व्यवस्थित कराया जाए ताकि सड़क पर पानी का फैलाव नहीं हो सके। चुकी यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में पड़ता है। बावजूद जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया है कि उक्त नाला निर्माण हेतु अच्छे तरीके से सर्वेक्षण करवाते हुए एस्टीमेट एवं डायग्राम तयार करावे ताकि नाला निर्माण तेजी से करवाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर मौजूद थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks