Gaya News - महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का एसएसपी ने किया खुलासा, बीटीएमसी को मिला पत्र निकला फर्जी
Gaya News - गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महाबोधी मंदिर की उड़ाने की धमकी की जो बात सामने आ रही है,उसमें कई बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के क्रम में दिया गया पत्र फर्जी पाया गया है। इस मामले के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
Gaya - बोधगया के महाबोधी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने शुक्रवार की दोपहर एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी प्रेरणा कुमार पहुंचे। इस दौरान महाबोधी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जांच तथा मंदिर के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया गया।
मंदिर को उड़ाने की धमकी का एसएसपी ने किया खुलासा
वही महाबोधी मंदिर में तैनात बीएमपी के जवानों और अधिकारियों के साथ बीटीएमसी में बैठक की गई। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महाबोधी मंदिर की उड़ाने की धमकी की जो बात सामने आ रही है,उसमें कई बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के क्रम में दिया गया पत्र फर्जी पाया गया है। इस मामले के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम के द्वारा झारखंड में जाकर पूछताछ और सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।
वहीं मंदिर क्षेत्र के आस पास के मकानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है तथा मंदिर के बाहरी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थल सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।
गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट