Acharya Kishore Kunal passed away : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिवंगत किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि , परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

Acharya Kishore Kunal passed away : आचार्य किशोर कुणाल के निधन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उनके आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया...पढ़िए आगे

Acharya Kishore Kunal passed away : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिवंगत किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि , परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आज पूर्व आईपीएस, समाजसेवी और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया । 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली । उनके निधन के बाद नेताओं, अधिकारियों और बुद्धिजीवियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है । जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। स्व० किशोर कुणाल विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे।

शोक व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश ने कहा की स्व० आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुये विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। अनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।

वहीँ आचार्य किशोर कुणाल के निधन की सूचना मिलने के बाद दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान राज्यपाल ने आचार्य किशोर कुणाल के परिजनों को सांत्वना दिया। वहीँ राज्यपाल ने पूर्व आईपीएस के कृतित्व और व्यक्तित्व की सराहना की। इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह भी मौजूद रहे। 

Editor's Picks