HAJIIPUR NEWS - गंगा नदी में दो नावों की आमने सामने हुई टक्कर, नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

HAJIPUR NEWS - जिले के रुस्तमपुर इलाके में आज गंगा नदी में दो नावों की टक्कर हो गई। जिसमें किराना दुकानदार की डूबने से मौत हो गई है। वहीं उसके साथ मौजूद भाई ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

HAJIIPUR NEWS  - गंगा नदी में दो नावों की आमने सामने हुई टक्कर, नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
दो नावों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR  : रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गंगा नदी में आपस में दो नाव टकराने से नदी में गिरकर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नाविकों के द्वारा आनन-फानन में घंटों मशक्कत के बाद नदी से डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया. 

मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी गई.घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रुस्तमपुर घाट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पहुंच गए. आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया.डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी निवासी 44 वर्षीय दीनबंधु शाह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंच गए. 

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता गौतम सिंह राघोपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया चंदन सिंह ने मृतक के परिवार वालों को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. अंचलाधिकारी राघोपुर से बात कर मृतक के परिवार वालों को अभिलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. दीनबंधु शाह के बड़े भाई राजकुमार शाह शिक्षक जबकि मझले भाई समाजसेवी निरंजन साह है.मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है.थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने ने शव की कागज़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. स्वजन शव लेकर गांव चले गए. 

घटना के संबंध में बताया गया कि दीनबंधु शाह किराना दुकान चलाते हैं.किराना दुकान का सामान कच्ची दरगाह से लेकर नाव पर लोड करके राघोपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान नदी में दो नाव आपस में टकरा गया। वह नदी में गिर गये. नाविक के द्वारा नदी से निकाला गया. पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर ले गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया.दीनबंधु साह के तीन भाई में सबसे छोटे थे.दो बेटी और दो बेटा है.

नाविक के लापरवाही से हुई घटना 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाविक के लापरवाही के कारण है घटना घटित हुई है। वहीं लोगों ने कहा कि रुस्तमपुर गंगा नदी पर संवेदक के स्तर से पीपा पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. अगर पीपा पुल का निर्माण कर समय से कर दिया गया होता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती. मालूम हो कि बीते दिनों रुस्तम को गंगा नदी में फंसे नाव को निकालने के दौरान दो नाविक भाई डूब गया जिसमें एक की मौत हो गई.जबकि दूसरा निकल गया.

इस संबंध में रूस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नाव से गिरकर एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Editor's Picks