मोतिहारी में नगर अध्यक्ष का तीर नाभि में लगते ही धू-धूकर जला रावण, आधा घंटे तक हुई आतिशबाजी, लोगों ने जय श्रीराम के लगाये नारे
MOTIHARI : जिले के अरेराज, केसरिया, पकड़ीदयाल सहित प्रखंडो में विजय दशमी के अवसर पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। वही रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रावण वध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वही रावण वध कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन वाहन सहित मेडिकल टीम भी मुस्तैद रही। जिला में रावण वध कार्यक्रम की निगरानी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात कर रहे थे। सबसे आकर्षक का केंद्र रहा अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के बरई टोला नवयुवक पूजा समिति का रावण वध कार्यक्रम। 56 फिट ऊँचे रावण का वध देखने के लिए दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस दौरान मोतिहारी जिले के अरेरज अनुमंडल क्षेत्र के बरई टोला नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी के अवसर पर 56 फीट का रावण दहन किया गया। इस कार्यक्रम में राम का किरदार अरेराज नगर के मुख्य पार्षद रनटू पांडेय ने किया। जबकि लक्ष्मण का किरदार जदयू नेता दिनेश मिश्र किया।
नगर अध्यक्ष द्वारा रैकेट रूपी तीर छोड़ते ही रावण के नाभि में धमाकेदार आवाज के साथ ही धु धु कर रावण जलने लगा। रावण के शरीर में लगे रैकेट ,बम,चकरी सहित रंग बिरंगी तरंगों के साथ धमाकेदार आवाज के साथ रावण के चिथड़े चिथड़े उड़ गए। लगभग 30 मिनट तक जमकर जय श्री राम के गगनभेदी आवाज के साथ आतिशबाजी होती रही। रावण दहन में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जय श्री राम की गूंज से वातावरण गूंजमान हो रहा था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुवक पूजा समिति बरई टोला के अध्यक्ष प्रिंस कुमार मिश्र,बिपुल कुमार गुप्ता,राजेश्वर सिंह,उज्वल सिंह सहित की अहम भूमिका रही। वर्ष 1975 से लगातार अबतक धूमधाम से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। रावण वध कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय,जदयू नेता दिनेश मिश्रा, बहादूपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि झुना सिंह ,दरोगा रविरंजन कुमार को पूजा समिति द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प गुक्ष देकर सम्मानित किया गया ।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट