Special Trains: छठ के लिए रेलवे का तोहफा, रांची और टाटा से चलेंगी चार नई स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार विसेश टट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में अब रांची से दो और टाटानगर से दो नई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कि गई है.
त्योहारी सीजन के दौरान दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने चार नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है, जो रांची-गोरखपुर-रांची, रांची-जयनगर-रांची, टाटा-बक्सर-टाटा और टाटा-कटिहार मार्गों पर चलेंगी। इस निर्णय से यात्रियों को अपने घरों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी और भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने इस बारे में जानकारी दी, जिसमें ट्रेन नंबर, तारीखें और रूट से जुड़ी जरूरी जानकारी शामिल है।
रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08629) रांची से तीन ट्रिप में 30 अक्तूबर, 6 नवंबर और 13 नवंबर को रवाना होगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शाम 4:50 बजे रांची से चलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल 31 अक्तूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को गोरखपुर से शाम 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे रांची पहुंचेगी। इस मार्ग में ट्रेन चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा, इसमें शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा भी होगी।
रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08106) रांची से 2 नवंबर और 9 नवंबर को शनिवार रात 10:40 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 3:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, जयनगर से 3 नवंबर और 10 नवंबर को रविवार शाम 5:00 बजे रवाना होकर ट्रेन अगले दिन सुबह 9:00 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, और यह चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।
टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08183) टाटा से 1 नवंबर और 8 नवंबर को शुक्रवार रात 10:40 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 3:15 बजे बक्सर पहुंचेगी। बक्सर से वापसी के लिए ट्रेन संख्या 08184 2 नवंबर और 9 नवंबर को शनिवार शाम 4:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे टाटा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी प्रमुख स्टेशनों जैसे आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह और झाझा पर ठहरेगी, और इसमें सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08181) 4 नवंबर और 11 नवंबर को टाटा से शनिवार रात 10:40 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 3:15 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, कटिहार से वापसी में ट्रेन संख्या 08182 5 नवंबर और 12 नवंबर को शाम 7:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:00 बजे टाटा पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी यात्रियों के लिए सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे, और यह अपने मार्ग में विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे ने सभी संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। ट्रेन सेवाओं में बदलाव के चलते, यात्रियों को समय पर आवश्यक जानकारी मिले, इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर घोषणाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं