PRASHANT KISHORE NEWS - जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर परकोर्ट में परिवाद दायर, BPSC अभ्यर्थियों से जुड़ा है मामला

PRASHANT KISHORE NEWS -  जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर परकोर्ट में परिवाद दायर, BPSC अभ्यर्थियों से जुड़ा है मामला

MUZAFFARPUR - BPSC अभ्यर्थियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। पीके के खिलाफ यह परिवाद मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की कोर्ट में दर्ज हुआ है। 

 परिवाद दायर करनेवाले लड्डू साहनी ने आरोप लगाया है कि जन सुराज नेता ने बीते 30 दिसंबर को धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को डरा धमकाकर अपने साथ प्रतिबंधित क्षेत्र जेपी गोलंबर लेकर गए। जहां पुलिस के लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए।  परिवादी ने बताया कि इस लाठी चार्ज में मेरे परिवार के लोग भी घायल हुए हैं। जिसके बाद मैंने यह परिवाद दायर किया है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। 


Editor's Picks