Katihar News - अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस ने कस लिया कमर, अब बदमाशों की खैर नहीं

Katihar News - कटिहार के दियरा इलाके में अपराधियों के मनोबल के तोड़ने के जिले के एसपी इस महीने की क्राइम मीटिंग इस बार मनिहारी गंगा दियारा क्षेत्र के गंगा नदी पर चलंत जहाज पर किया जा रहा है ।

अब बदमाशों की खैर नहीं
अब बदमाशों की खैर नहीं - फोटो : श्याम

Katihar - कटिहार जिले का बड़ा इलाका गंगा दियारा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है । मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद से लेकर बरारी विधानसभा के कुर्सेला तक गंगा नदी के दियारा का बड़ा इलाका है और इन दियारा इलाकों में पानी घटने के साथ हीं इलाके की सीमांकन नहीं होने के कारण खेती को लेकर अपराधियों में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो जाता है । 

पिछले साल भी कटिहार के दियारा इलाके में अपराध की बड़ी घटना हुई थी । इसी को लेकर कटिहार पुलिस इस बार दियारा इलाके को लेकर काफी एक्टिव है । इसी कड़ी में दियारा इलाके में लोगों को भरोसा दिलाने के लिए एसपी वैभव शर्मा ने हर महीने आयोजित होने वाले क्राइम मीटिंग इस बार मनिहारी गंगा दियारा क्षेत्र के गंगा नदी पर चलंत जहाज पर किया जा रहा है।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया 

 एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि दियारा इलाके में अपराधियों के मनोबल तोड़ते हुए किसानों को भरोसा देने के लिए यह क्राइम मीटिंग इस बार कटिहार के मनिहारी दियारा क्षेत्र में आयोजित किया गया है । इसके अलावा जिला में अन्य अपराध नियंत्रण को लेकर भी इस मीटिंग में विशेष चर्चा हुई।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks