Lalu praised Nitish - छठ व्रत पर पटना की व्यवस्था को देखकर खुश हुए लालू प्रसाद, नीतीश सरकार के काम की जमकर की तारीफ, तेजस्वी भी रहे मौजूद
Lalu praised Nitish - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नीतीश कुमार के काम की तारीफ की है। उन्होंने यह तारीफ बिहार में छठ की तैयारियों को लेकर की है। इस दौरान लालू प्रसाद खुद अपने दोनों बेटे और बड़ी बेटी के साथ घाटों पर घूमने के लिए निकले थे।
PATNA - राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के साथ सांसद बेटी मीसा भारती नजर आईं। लालू प्रसाद ने स्टीमर से सभी घाटों पर गए। इस दौरान लालू प्रसाद का पुराना अंदाज नजर आए और वह लोगों से मिलते हुए नजर आए।
वहीं लोगों का अभिवादन करने के बाद जब पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कैसा व्यवस्था है उन्होंने राज सरकार की व्यवस्था की तारीफ की कहा व्यवस्था बहुत अच्छा है। उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भी छठ में बिहार आए हैं उन्होंने कहा कि छठ है सभी को आना चाहिए।
REPORT - RANJAN KUMAR
Editor's Picks