LALU CALLED MEETING - CM नीतीश की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद लालू यादव ने अचानक बुला ली RJD की बड़ी बैठक, सारे सांसदों-विधायकों को पहुंचने का निर्देश, क्या होने जा रहा है
LALU CALLED MEETING - CM नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के लिए दोस्ती की हाथ बढ़ाने के बाद लालू प्रसाद ने अचानक पार्टी की बड़ी बैठक बुला ली है। माना जा रहा है कि बिहार में आने वाले कुछ दिन बड़ी सियासी उठापटक हो सकती है।
PATNA - बिहार में सियासी माहौल में बड़े बदलाव की संभावना बनी हुई है। नए साल के पहले दिन ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। जिसके बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चा शुरू हो गई। सभी पार्टियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। वहीं अब लालू प्रसाद ने अब अचानक पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है।
18 जनवरी को होगी बैठक
लालू प्रसाद के निर्देश पर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी 18 जनवरी को बुलाई गई है। बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। जहां इस बैठक में लालू प्रसाद के पिछले दिनों दिए गए बयान को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है। वहीं इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर लालू प्रसाद चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद के बयान के बाद बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। तेजस्वी यादव को छोड़ पार्टी के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार