70TH BPSC: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पप्पू यादव का ऐलान, अब बंद होगा बिहार, धरने पर बैठ गए सांसद

70TH BPSC: पटना में 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बीते दिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। वहीं सांसद पप्पू यादव भी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो बिहार बंद होगा।

BPSC dharna
Bihar will be closed - फोटो : Reporter

70TH BPSC: पटना के गर्दनीबाग में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। देर रात करीब 10 बजे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव फिर से धरनास्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं प्रतियोगी परीक्षा के शिक्षक गुरु रहमान भी शाम करीब 4 बजे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे और बिना नाम लिए खान सर पर निशाना साधते हुए उन्हें "रंगा सियार" कह दिया।

सभी राजनीतिक पार्टियों से समर्थन की अपील

पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज में एक बच्ची का हाथ टूट गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि पुलिस पर नियंत्रण रखें और छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने दें। उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से अनुरोध किया कि वे नीतीश कुमार से मिलकर इस मुद्दे को उठाएं।

जनवरी के पहले सप्ताह में उग्र होगा आंदोलन

पप्पू यादव ने देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों, जैसे आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी से इस मुद्दे पर आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह केवल पेपर लीक का मामला नहीं है, बल्कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का सवाल है। उन्होंने सुझाव दिया कि जनवरी के पहले हफ्ते में छात्र संगठनों को मिलकर रेल रोको और सड़क जाम आंदोलन करना चाहिए।

परीक्षा रद्द करने की मांग

पप्पू यादव ने कहा कि 4 जनवरी को री-एग्जाम की बात कही जा रही है, लेकिन पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल बंद रहने वाले दिन बिहार बंद का आयोजन करना चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी न हो। पप्पू यादव ने कहा है कि अगर एग्जाम रद्द नहीं होगा तो बिहार बंद का ऐलान होगा। 

विवादित बयान और धमकी

बुधवार शाम गुरु रहमान भी छात्रों के बीच पहुंचे और बिना नाम लिए खान सर को "रंगा सियार" कहकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई शिक्षक पीएमसीएच में कैंडिडेट्स से मिलते हुए वीडियो बनाता है, तो उसका हाथ काट दिया जाएगा। यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ने पर खान सर पीएमसीएच पहुंचे थे।

पुलिस लाठीचार्ज और प्रदर्शन

BPSC ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने रोते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें पीटा गया और वहां से भगा दिया गया। एक वीडियो में अभ्यर्थी हाथ जोड़कर कहते दिखे कि "क्या हम आतंकवादी हैं, जो हमारे साथ ऐसा किया जा रहा है?"

बिहार बंद की घोषणा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 70वीं BPSC परीक्षा रद्द नहीं की गई, तो यह आंदोलन तेज किया जाएगा। पप्पू यादव ने BPSC में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां करीब 500 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। उन्होंने हाईकोर्ट की बेंच से पूरे मामले की जांच की मांग की। सांसद ने यह भी कहा कि हाल ही में सुसाइड करने वाला एक छात्र कोचिंग का स्टूडेंट था और इसके लिए आयोग पूरी तरह जिम्मेदार है।

Editor's Picks