Love Sex and Dhokha: कटिहार में फेसबुक पर प्यार, लुधियाना में हनिमून, लव सेक्स धोखा के बाद.....

एक महिला का फेसबुक के जरिए प्यार हुआ, कुछ महिने युवक के साथ पत्नी की तरह रही. लेकिन बाद में उसका निर्णय उसके ही जी का जंजाल बन गया. उसने हार नहीं माना और आज एक सुखद कहानी बन गई.

bihar News
लव सेक्स धोखा के बाद.....- फोटो : Reporter

Love Sex and Dhokha:फेसबुक पर बातचीत करते करते कब इश्क हो गया पता हीं नहीं चला। इश्क परवान चढ़ने लगा। बात शादी तक पहुंची दोनों घर से भाग खड़े हुए। छह महीने बाहर हनीमून मनाने के बाद प्रेमी छठ के दौरान प्रेमिका को घर छोड़ कर फरार हो गया। 

इसीबीच प्रेमिका धर दर की ठोकर खाती रही. ससुराल वाले अपनाने को तैयार नहीं थे और मायके वालों ने दरबदर कर दिया. दरअसल पिछले दिनों लव, सेक्स और धोखा का एक मामला कटिहार से चर्चा में आया था, पहले फेसबुक से प्यार और फिर कुछ दिन भाग कर महानगरों में छुप कर रहने के बाद आजमनगर के रहने वाले अखिलेश डंडखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया के रहने वाली प्रियंका को उसके घर पर छोड़कर रातों-रात फरार हो गया था। ऐसे में प्रियंका को न तो ससुराल वाले अपना रहे थे और न ही प्रियंका को उसके मायके से साथ मिल रहा था।

 अंत में थकहार कर प्रियंका महिला थाना पहुंची और मामले को लेकर आवेदन दिया गया था,पुलिस के पहल के बाद अखिलेश और उसके परिवार वाले अब सामने आकर प्रियंका को अपना लिया है और खुशी-खुशी दोनों आगे जिंदगी बिताने की कसमें खाकर सब कुछ भूल कर दांपत्य जीवन को अच्छे से निभाने की बात कर रहे हैं। 

 फिलहाल दोनों महिला थाना के पास की मंदिर में शादी रचा लिया है, दोनों परिवार के लोग इस शादी में शामिल होकर एक दूसरे को बधाई देकर पारिवारिक स्तर पर भी रिश्ते को डोर को मजबूत रखने की बात कर रहे हैं। फिलहाल फेसबुक से शुरू हुए प्यार फिर तकरार  और अंत में शानदार मिलन की यह कहानी पूरे कटिहार में चर्चा में है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

 

Editor's Picks