PATNA CRIME - पटना के पॉश इलाके में दुकानदार से दूध और घी की लूट, बाइक से आए थे बदमाश
PATNA - राजधानी में अपराधी फिर एक बार बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। बाइक सवार अपराधियों ने पटना के पॉश इलाके के दुकानदार से जबरन 2 किलो घी और 3 किलो दूध लूटकर फरार हुए हैं। मामला पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके का है, जहां बुधवार की ढलते शाम बाइक सवार दो उचक्कों ने दुकानदार से जबरन लूटपाट किया है।
घटनास्थल पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार सहित एसके पुरी थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बोरिंग रोड स्थित आनंदपुरी इलाकेक अमूल मिल्क पार्लर में घुसे दो उचक्कों ने वृद्ध दुकानदार से रुपए लूट का प्रयास किया रुपए गल्ले में नहीं मिलने पर अपराधियों ने दुकान में रखे 2 किलो दूध और 3 kg घी लेकर रफूचक्कर हुए हैं ।
इधर अपराधियों के भागने के क्रम में पीड़ित वृद्ध दुकानदार ने लुट हो जाने का शोर मचाया जिसके बाद आस पास के लोगों ने स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट