Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को लेकर संकल्प सभा का हुआ आयोजन, गृह राज्यमंत्री बोले- स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की डाली नींव

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पहुंचे । जहां उन्होंने कहा कि श्रद्धे

 संकल्प सभा का हुआ आयोजन
संकल्प सभा का हुआ आयोजन- फोटो : मणिभूषण

Muzaffarpur - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र के प्रेरणापुंज बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने एक स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह की तस्वीरों पर पुष्पांजलि के बाद खचाखच भरे पानापुर मैदान में घूम-घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के बहुमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं को जमीन पर उतारा। कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें कभी भूला नहीं पाएगा। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का मूल उद्देश्य देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान था। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो सपने देखे थे, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में फलीभूत हो रहे हैं। आज की अपार भीड़ वाजपेयी जी के प्रति श्रद्धा और विश्वास की गवाही दे रही है। 

अजीत कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांटी क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान उनके जीवन का संकल्प रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं और हर जाति-वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बीच सेतु बने रहने का संकल्प किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांटी के दबे-कुचले लोगों का सम्मान बढ़े, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का आह्वान किया। 

संकल्प सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के द्वारा की गई । सभा का संचालन लसगरीपुर के मुखिया इंद्रमोहन झा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि संकल्प सभा में अपार भीड़ और खासकर पिछड़े - अति पिछड़े समाज की व्यापक भागीदारी साबित करती है कि आज भी गरीबों और समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच अजीत कुमार की गहरी पैठ है। संकल्प सभा को मुख्य रूप से मुस्तफापुर के पूर्व मुखिया अशोक पासवान, नंद किशोर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, किसान नेता नीरज नयन, सुमन सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना ठाकुर, जय किशन कुमार चौहान, पूर्व प्रमुख मुकेश पाण्डेय, पैक्स अध्यक्ष कविता देवी, अजय चौधरी, विजय राम, शिव कुमार सहनी, मो. शमीम, विनोद सहनी, उपेंद्र साह, रंधीर कुमार सिंह, रंजीत चौधरी, राजेश सिंह, अनिल पंडित, मंकू पाठक, शंभू नाथ चौबे, डॉ. श्रवण पाण्डेय, मुरारी झा, बमबम शाही, मोतीउर रहमान, हाफिज उजैर, हरिनंदन राम, नवल सिंह, रघुनाथ सिंह, राजदीप साह ने संबोधित किया ।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks