NALANDA NEWS : नालंदा में करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट ने ली युवक की जान

NALANDA : जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के काली बीघा गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 20 को बख्तियारपुर रजौली मार्ग को काली बिगहा के समीप जाम कर दिया। 

मृतक की पहचान महेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र गया यादव उर्फ फुकनी यादव के रूप में की गई है।  परिजनों ने बताया कि देर शाम वह मवेशी को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा था। तभी अचानक पेड़ के ऊपर से गुजर रही तार के संपर्क में आने से पेड़ में करंट आ गया और इसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक की तीन बेटी और दो पुत्र है। वहीँ सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिरियक थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks