बिहार सक्षमता परीक्षा - 3 का रिजल्ट घोषित, जानें कितने परसेंट नियोजित शिक्षक हुए सफल, चौथे चरण की परीक्षा की तारीख जारी

Patna - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज सक्षमता परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड के सचिव आनंद किशोर ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया। साथ ही उन्होंने चौथे चरण के सक्षमता परीक्षा के आवेदन और रिजल्ट की तारीख की घोषणा की। साथ ही उन्होंने एसटीईटी परीक्षा की तारीख को लेकर भी बड़ी घोषणा की है।
आनंद किशोर ने बताया कि कक्षा एक से बारहवीं तक सक्षमता परीक्षा 23-25 जुलाई को आयोजित किया गया था। जिसमें 24436 अभ्यर्थियों में 7893 सफल हुए थे। जो कि कुल अभ्यर्थियों का 32.3 परसेंट है।
चौथे चरण के सक्षमता परीक्षा की घोषणा
उन्होंने बताया कि चौथे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए आगामी छह सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन 11 सितंबर तक ऑनलाइन लिए जाएंगे। 17 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही इसी महीने के 23,24 और 25 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी। इसके तुरंत बाद पांचवीं और अंतिम सक्षमता परीक्षा ली जाएगी।
रिपोर्ट - अभिजित सिंह