NAWADA NEWS हरियाणा में जीत पर बिहार में मना जश्न, नवादा में भाजपा ने मिठाई बांटकर मनाई जीत की खुशी
NAWADA - नवादा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर जोरदार जश्न मनाया। भाजपा के प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के देखरेख में कार्यकर्ताओं ने प्रसाद बीघा में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं के द्वारा मिठाई खाकर एक दूसरे के बीच मिठाई बताकर जश्न मनाया गया है।
जहां डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी की लोकप्रियता और जनता के विश्वास का प्रतीक है। हरियाणा की जनता ने फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया है। और आने वाला समय में झारखंड और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा,प्रदेश नेत्री ने कहा बीजेपी का रंग भगवा भगवा रंग होता है या बाद राहुल गांधी तो पता नहीं था. और हरियाणा की जलेबी ने भगवा रंग को तीसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रचा है।
वहीँ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीत के बाद बेगूसराय के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज जीत का जश्न मनाया। साथ ही साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।और जमकर आतिशबाजी भी किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किस तरह से जीत का जशन मना रहे हैं और जमकर ढोल नगर बजाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इस दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया है कि हरियाणा में जो भाजपा की जीत मिली है उसे साफ जाहिर हो रहा है कि आज भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रियता बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने बताया है कि हरियाणा तो जीत एक झांकी है। इसका आंसर अब बिहार के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा जहां बिहार में भी एनडीए की जीत होगी। आज हरियाणा में जो जीत मिली है वह जनता का प्यार देखने को मिला है।
नवादा से अमन सिन्हा और बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट