NCC DAY - ओटीए कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना, कहा एनसीसी का मूल सिद्धांत युवक और युवतियों को मनोबल बढ़ाना
NCC DAY - अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रिक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया
GAYA - गया पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रिक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया। रैली में गया,आरा,बक्सर,बिहार शरीफ औरंगाबाद और सासाराम के कुल 12 युवक युवतियां कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया(सेना मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल)शामिल हुए।
इसके अलावे अफसर प्रशिक्षण अकादमी के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जाय विश्वास, गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश,6 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र),27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर,एडम अधिकारी कर्नल रोहित चौहान,42 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल डीएस मलिक, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल मौजूद थे।
270 KM की करेंगे यात्रा
साइकिल रैली को मुख्य अतिथि अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली गया से शुरू होकर औरंगाबाद, सासाराम,बक्सर होते हुए आरा में करीब 270 किलोमीटर की यात्रा तय कर 24 नवंबर को समाप्त होगी। रास्ते में कैडेट्स स्वच्छता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण को बचाने, प्रदूषण कम फैलाने,सड़क सुरक्षा व राष्ट्रीय एकता का संदेश देकर लोगों को जागरूक करेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने बताया कि एनसीसी का मूल सिद्धांत युवक और युवतियों को मनोबल बढ़ाने के साथ राष्ट्रीय एकता और आत्मविश्वास बढ़ना है।इन युवाओं के कंधे पर ही देश आगे प्रगति करेंगे।इस रैली कार्यक्रम में 670 कैडेट्स शामिल थे।
REPORT - MANOJ KUMAR