Special Train: छठ के लिए एनएफ रेलवे चला रहा कटिहार से चार समेत आठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल
एनएफ रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। कटिहार रेल मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों से आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

train- फोटो : railways
Festival Special Train: त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेलवे ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने इसकी जानकारी दी और इन विशेष ट्रेनों के शेड्यूल और टाइमिंग्स साझा किए।
न्यू जलपाईगुड़ी - गोमतीनगर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन:
- ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी - गोमतीनगर फेस्टिव स्पेशल 3 से 24 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
- वापसी में, ट्रेन संख्या 05741 गोमतीनगर से 4 से 25 नवंबर तक सुबह 9:20 बजे चलेगी और अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
रांची - पूर्णिया कोर्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन:
- ट्रेन संख्या 08626 रांची से 3 और 10 नवंबर को शाम 6:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट से 4 और 11 नवंबर को दोपहर 12:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे रांची पहुंचेगी।
कटिहार - गोमतीनगर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन:
- ट्रेन संख्या 05738 कटिहार से 4 से 25 नवंबर तक सुबह 11:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
- वापसी में, ट्रेन संख्या 05737 गोमतीनगर से 5 से 26 नवंबर तक सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
टाटानगर जंक्शन - कटिहार फेस्टिव स्पेशल ट्रेन:
- ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर से 4 और 11 नवंबर को रात 10:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 08182 कटिहार से 5 और 12 नवंबर को शाम 7:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
अन्य विशेष ट्रेनें:
- गुवाहाटी-गोमतीनगर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05641 गुवाहाटी से 2 नवंबर को शाम 7:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 1:50 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
- चंडीगढ़-कटिहार फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 04508 चंडीगढ़ से 3 नवंबर को रात 10:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:45 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- अगरतला-धर्मनगर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 07691 अगरतला से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 8:50 बजे धर्मनगर पहुंचेगी।
त्योहारों में भीड़ से बचने और यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से इन विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया है। इन ट्रेनों के अतिरिक्त दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन एनएफ से परिचालित है.
Editor's Picks