Bihar News: सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों की मांग हुई पूरी, NCL और EWS पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
Bihar News: सीएम नीतीश ने सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की मांगों को मान ली है। धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार ने बड़ी राहत दी है।
Bihar News: बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों की मांगों को मान लिया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से बिहार में सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं अब नीतीश सरकार ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग को पूरा कर दिया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। आयोग ने साफ कर दिया है कि अगर अभ्यर्थियों के पास NCL और EWS का सर्टिफिकेट आज का भी मान्य होगा। बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 9 दिसंबर से शुरु होना है। ऐसे में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उनसे 2022 के पहले का दस्तावेज नहीं लिया जाए।
वहीं आय़ोग ने उनकी बात मानते हुए कहा है कि, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है।
आयोग ने कहा कि, एतद् द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा। इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा। वहीं आयोग के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।