Bihar News: पप्पू यादव के बेटे सार्थक का धमाल, 1 छक्का 4 चौका मार विजय हजारे ट्रॉफी में उड़ाया गर्दा...बनाया इतना रन...

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने विजय हजारे ट्राफी में कमाल दिखाया है। सार्थक ने 1 छक्का और 4 चौका के बदौलत 68 गेंदों में 41 रन बनाए हैं।

Pappu Yadav son Sarthak
Pappu Yadav son Sarthak - फोटो : social media

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की है। सार्थक ने इस ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मुकाबले में उन्होंने 68 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

हालांकि, सार्थक रंजन ने 2017 में दिल्ली के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन पिछले कुछ समय से वे टीम से बाहर थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी इस पारी ने साबित कर दिया कि वे अब अपनी फॉर्म में लौट आए हैं। 24.1 ओवर में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।

इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 211 रन बनाए। सार्थक के अलावा, अनुज रावत ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में, मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई। सार्थक रंजन ने अब तक दिल्ली के लिए 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 28 रन और लिस्ट-ए के 2 मैचों में 78 रन बनाए हैं। क्रिकेट से कुछ समय के ब्रेक के बाद, अब उन्होंने मैदान पर अपनी वापसी को मजबूती से दर्ज किया है।

Editor's Picks